उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोना बनी 'राम की मिट्टी', यहां किया जा रहा संरक्षित - राम मंदिर की मिट्टी का संरक्षण

यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई चल रही है. जन्मभूमि परिसर से खुदाई में निकलने वाली 'राम की मिट्टी' को ट्रस्ट द्वारा सोने की तरह संरक्षित किया जा रहा है.

ram ki mitti
राम की मिट्टी

By

Published : Feb 18, 2021, 1:29 AM IST

अयोध्या:श्रीराम जन्मभूमि परिसर की नींव की खुदाई में प्राप्त 2.77 एकड़ भूमि की मिट्टी को संरक्षित किया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए चल रही नींव खुदाई के दौरान भारी मात्रा में मिट्टी निकल रही है. इस मिट्टी को रामजन्म भूमि परिसर व रामसेवकपुरम में संरक्षित किया जा रहा है. मंदिर के नींव की खुदाई बहुत जल्द पूरा कर मार्च माह से इसकी भराई शुरू की जाएगी. इस काम को बरसात से पहले पूरा किया जाना है.

जानकारी देते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी.
कड़ी सुरक्षा का प्रबन्ध
श्रीराम जन्मभूमि परिसरकी नींव की खुदाई में प्रतिदिन कई ट्रक मिट्टी निकल रही है. यह मिट्टी राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में होने से लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है. इस कारण भी यहां से निकलने वाली पवित्र मिट्टी को संरक्षित किया जा रहा है. इसके चलते इसकी कड़ी सुरक्षा का भी प्रबन्ध किया गया है.
जन्मस्थान के कण-कण की रक्षा करना ट्रस्ट का धर्म
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रके ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार राम जन्मभूमि करोड़ों लोगों की आस्था का स्थान है. डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि राम मंदिर के लिए कई बलिदान हुए हैं. हमारे लिए रामलला के जन्मस्थान के कण-कण की रक्षा करना ट्रस्ट का धर्म है.
डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले के निचले हिस्से में रामलला जन्मस्थान की मिट्टी संरक्षित की जा रही है. उसी मिट्टी को राम मंदिर निर्माण में भी जरूरत के स्थान पर प्रयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details