उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: सामाजिक संस्था ने पौधरोपण किया, लोगों को वितरित किए घोसले

अयोध्या को प्राकृतिक रूप से समृद्ध बनाए रखने के लिए संकल्पित सवेरा परिवार ने लोगों को घोसला वितरित किया और उनसे अपने घरों में चिड़ियों को पालने की अपील की. इसके साथ ही संस्था से जुड़े लोगों ने पौधारोपण भी किया. यह कार्यक्रम बेनीगंज स्थित यूनिक एकेडमी में आयोजित किया गया था.

सवेरा ने घोसला वितरित कर पौधरोपण किया
सवेरा ने घोसला वितरित कर पौधरोपण किया

By

Published : Feb 15, 2021, 9:08 AM IST

अयोध्या :करीब 7 वर्षों से अयोध्या को प्राकृतिक रूप से समृद्ध रखने को संकल्पित सवेरा परिवार की तरफ से रविवार को घोसला वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान घोसला वितरित किया गया. यह कार्यक्रम बेनीगंज स्थित यूनिक एकेडमी में पक्षियों के संरक्षण के लिए आयोजित किया गया था. वहीं आईटीआई बेनीगंज स्थित योगिनी कुंड में पौधरोपण भी किया गया.

कई पौराणिक स्थल विलुप्त होने की कगार पर

सवेरा के संस्थापक आचार्य शिवेंद्र ने बताया कि दुर्भाग्यवश उसमें से कई प्राचीन स्थलों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं और कुछ स्थल इस प्रकार हैं कि जिन्हें लोग जानते ही नहीं हैं. सवेरा परिवार ने इन सभी स्थलों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए इन स्थलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम की योजना बनाई है.

सवेरा परिवार की तरफ से पौधे लगाए जाएंगे

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन सभी स्थानों पर जाकर नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, हरिशंकरी और जामुन, महुआ, आम, जैसे अन्य वृक्ष लगाए जाएंगे. साथ ही स्थानीय लोगों को घोसले भी वितरित किए जाएंगे. सवेरा परिवार प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है. इस कड़ी में 7 फरवरी को मखौड़ा धाम में वृक्षारोपण और घोसलों के वितरण के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था.

तांत्रिक सिद्धियां योगिनी कुंड की जानकारी लोगों को नहीं

इस स्थल की महत्ता को बताते हुए आचार्य शिवेंद्र ने बताया कि विभिन्न प्रकार की तांत्रिक सिद्धियां योगिनी कुंड पर बड़े ही सहज भाव से प्राप्त हो जाया करती थी. किंतु दुर्भाग्यवश लोगों को इस स्थल की जानकारी लगभग न के बराबर है.

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में सवेरा के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, शिक्षक नेता डॉक्टर चक्रवर्ती सिंह, के पी सिंह, नरेंद्र सिंह, सुधाकर पांडे, डॉ. सीपी शुक्ला, डॉक्टर सत्येंद्र गुप्ता, सुनील जायसवाल आदि की गरिमामय उपस्थिति रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details