उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में 632 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - अयोध्या में गांजा तस्कर गिरफ्तार

यूपी के अयोध्या जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 632 ग्राम गांजा बरामद किया है.

अयोध्या में 632 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
अयोध्या में 632 ग्राम गांजा के साथ एक त

By

Published : Dec 2, 2020, 7:05 AM IST

अयोध्या:जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ, शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

इनायतनगर पुलिस टीम की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना इनायतनगर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम सन्तोष कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम नन्दूलाल का पुरवा थाना हैदरगंज बताया है.

प्लास्टिक की दो थैलियों मे गांजा बरामद

पुलिस टीम ने गिरफ्तार युवक के हाथ मे प्लास्टिक की दो थैलियों मे गांजा बरामद किया है. पुलिस ने पैकिंग खोलकर देखा तो सूंघने पर गांजे जैसी गंध आ रही थी. पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई. बरामद अवैध गांजे का वजन लगभग 632 ग्राम है.

प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज राजेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर पकड़े गए युवक संतोष कुमार के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details