अयोध्या:कोतवाली नगर के कॉलोनी में एक घर के अंदर मां-बेटी का कंकाल में तब्दील शव मिला है. वहीं दूसरी बेटी विक्षिप्त अवस्था में मिली है. दरअसल मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के आदर्श कॉलोनी में कंकाल में तब्दील मां-बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मकान से दुर्गन्ध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं विक्षिप्त अवस्था में मिली दूसरी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.