अयोध्याःजिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के नील गोदाम इलाके में बीते 13 अक्टूबर की देर शाम हुई युवक की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रविवार को मंजीत यादव पर मामले में गोली चलाने वाले आरोपी समेत उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक मंजीत यादव के पिता कमलेश यादव ने 14 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.
कमलेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 अक्टूबर की रात 9:15 पर नील गोदाम के पास उनके बेटे को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी गई. आवाज सुनकर उनकी दो बेटियां भी घर से बाहर निकली तो उन्हें गोली मारी गई. इस घटना में इलाज के दौरान उनके बेटे मनजीत की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. जबकि दोनों बेटियों को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया. तहरीर मिलने के बाद पुलिस को आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
एसएससीपी शैलेश पांडे ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला अभियुक्त सनी सिंह अपने रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को छोड़ने उसके घर गया था. इसी दौरान रास्ते में गाड़ियां खड़ी थी, इस बात को लेकर सनी सिंह और मोहल्ले के लड़कों में झगड़ा हुआ था. इसी बात से नाराज होकर सनी सिंह वापस अपने रेस्टोरेंट में आया और अपने साथियों को इकट्ठा कर घटनास्थल पर पहुंचा और फायरिंग कर दी. एसएसपी ने बताया कि इस घटना में कुल 14 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनमें से मुख्य अभियुक्त सनी सिंह समेत से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष 8 लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पुलिस सुरक्षा के बीच थाने के मालखाने में चोरी, 25 लाख रुपये और दो पिस्टल गायब
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर टीम के द्वारा रविवार को सुबह 07.25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली ओवरब्रिज से सुधाकर सिंह, दिवाकर सिंह, उपेन्द्र सिंह, रितेश सिंह उर्फ रितिक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो UP 42 BF 3848 की बरामदगी की गयी है.