उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या और दो बहनों पर जानलेवा हमले करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार - नील गोदाम इलाके में फायरिंग

यूपी के अयोध्या में युवक की हत्या और उसकी दो बहनों पर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभी इस मामले में 8 आरोपियों की तलाश कर रही है.

एसएससीपी शैलेश पांडे.
एसएससीपी शैलेश पांडे.

By

Published : Oct 17, 2021, 4:54 PM IST

अयोध्याःजिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के नील गोदाम इलाके में बीते 13 अक्टूबर की देर शाम हुई युवक की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रविवार को मंजीत यादव पर मामले में गोली चलाने वाले आरोपी समेत उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक मंजीत यादव के पिता कमलेश यादव ने 14 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.

एसएससीपी शैलेश पांडे.

कमलेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 अक्टूबर की रात 9:15 पर नील गोदाम के पास उनके बेटे को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी गई. आवाज सुनकर उनकी दो बेटियां भी घर से बाहर निकली तो उन्हें गोली मारी गई. इस घटना में इलाज के दौरान उनके बेटे मनजीत की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. जबकि दोनों बेटियों को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया. तहरीर मिलने के बाद पुलिस को आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

एसएससीपी शैलेश पांडे ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला अभियुक्त सनी सिंह अपने रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को छोड़ने उसके घर गया था. इसी दौरान रास्ते में गाड़ियां खड़ी थी, इस बात को लेकर सनी सिंह और मोहल्ले के लड़कों में झगड़ा हुआ था. इसी बात से नाराज होकर सनी सिंह वापस अपने रेस्टोरेंट में आया और अपने साथियों को इकट्ठा कर घटनास्थल पर पहुंचा और फायरिंग कर दी. एसएसपी ने बताया कि इस घटना में कुल 14 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनमें से मुख्य अभियुक्त सनी सिंह समेत से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष 8 लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पुलिस सुरक्षा के बीच थाने के मालखाने में चोरी, 25 लाख रुपये और दो पिस्टल गायब


एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर टीम के द्वारा रविवार को सुबह 07.25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली ओवरब्रिज से सुधाकर सिंह, दिवाकर सिंह, उपेन्द्र सिंह, रितेश सिंह उर्फ रितिक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो UP 42 BF 3848 की बरामदगी की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details