अयोध्या:दलित किसान की हत्या के मामले में सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामला अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित कोरो राघोपुर का है जहां 1 मई को घात लगाए बैठे किसानों ने दलित किसान की हत्या कर दी थी. अयोध्या पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को घटना के दिन ही गिरफ्तार किया है. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बांका, कुल्हाड़ी और हंसिया बरामद किया गया है.
यह है मामला
मामला अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित कोरो राघवपुर गांव का है. जहां किसान बब्बूराम का पड़ोस के कपिल देव तिवारी से विवाद चल रहा था. आरोपी पर मामले में 1 वर्ष पहले हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद से बब्बूराम को आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. बब्बू राम अपने घर से बाहर निकले थे. इस बात की जानकारी विपक्षी लोगों को पहले से थी और वे धारदार हथियार के साथ घात लगाकर गन्ने के खेत में बैठे थे. बब्बूराम गन्ने के खेत के पास से जैसे ही गुजरा ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया. हिंसक हुए लोगों ने फावड़े और हंसिया से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जब तक परिजनों को इस बात की जानकारी होती उसकी मौत हो चुकी थी.