अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्री सीताजी का दो दिवसीय जन्मोत्सव कोविड-19 के नियमों के तहत आरंभ हो गया. कनक भवन, कालेराम मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, गहोई मंदिर आदि स्थानों पर यह उत्सव सादगीपूर्ण मनाया गया.
शोभायात्रा के परंपरा को निभाया गया
छोटी देवकाली मंदिर में जानकी जन्मोत्सव पर 84 वर्षों से चल रही परंपरा का निर्वहन किया गया. वहीं गुरुवार को जानकी नवमी पर माता छोटी देवकाली मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण दर्शनार्थी शामिल नहीं हो सके.
इस वर्ष सिर्फ परंपरा का निर्वाह किया जा रहा
अयोध्या के मध्य स्थित छोटी देवकाली में जानकी नवमी पर 9 दिवसीय आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष सिर्फ परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है. जानकी अष्टमी पर इस वर्ष सूक्ष्म शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सिर्फ मंदिर से जुटे लोग ही शामिल रहे और यह यात्रा मंदिर से निकाल कर 50 मीटर की यात्रा कर वापस मंदिर परिसर में आ गई.