उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे गायक सोनू निगम, रामलला का किया दर्शन - अयोध्या पहुंचे गायक सोनू निगम

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं अब राजनेताओं समेत तमाम बड़ी हस्तियां रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया.

अयोध्या पहुंचे गायक सोनू निगम.
अयोध्या पहुंचे गायक सोनू निगम.

By

Published : Jan 25, 2021, 6:54 AM IST

अयोध्या : बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम रविवार को अयोध्या पहुंचे . यहां उन्होंने रामजन्मभूमि में विराजमान श्री रामलला का दर्शन कर उनसे शरण मांगी. सोनू निगम सायं काल की रामलला की आरती में भी मौजूद रहे. इस दौरान वो रामलला को बड़े भावविभोर होकर निहारते रहे.

हनुमानगढ़ी में भी किया दर्शन
रामलला के दर्शन के बाद गायक सोनू निगम ने प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. इस दौरान सोनू निगम बेहद खुश नजर आए. यहां सोनू निगम को पुष्पाहार देकर उन्हें सम्मानित कर प्रसाद भी दिया गया.

कई वर्षों से थी अयोध्या आने की इच्छा, आज हुई पूरी
इस दौरान गायक सोनू निगम ने कहा कि अयोध्या भारत का हृदय है. कई वर्षों से थी अयोध्या आने की इच्छा आज पूरी हो गई है. सोनू ने कहा कि सबसे बड़ी आस्था की जगह अयोध्या है. अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण भारत की गरिमा के अनुकूल है. सोनू निगम ने राम मंदिर निर्माण में अपने दोस्तों के साथ एक ईंट रखने की भी इच्छा जताई. श्री रामलला की आरती के बाद संगीत के धुन में भी उन्होंने रामलला के शरण की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि श्रीराम अब उन्हें अपनी शरण में लें, यही उनकी हृदय की चाहत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details