उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजी से चल रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य, ट्रस्ट ने जारी की ताजी तस्वीरें - मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बेहद तेजी से चल रहा है. मौसम कैसा भी हो, निर्माण कार्य निरंतर जारी है. ट्रस्ट की तरफ से निर्माण कार्य के प्रगति की तस्वीरें जारी की गई हैं. इन तस्वीरों को आप भी देखिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 3:52 PM IST

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से समय-समय पर अवगत कराया जाता है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की ताजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में मंदिर निर्माण की प्रगति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन करने के बाद बेहद तेजी से राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है. ठंडी, गर्मी हो या बारिश का मौसम, सभी को दरकिनार करते हुए कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी में मंदिर निर्माण कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है.

तेजी से चल रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक दिसंबर 2023 तक मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. जनवरी 2024 में भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के बाद भगवान राम लला गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. वर्तमान में मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसकी तस्वीरें ट्रस्ट ने साझा की हैं.

राम मंदिर के भूतल का निर्माण

यह भी पढ़ें-बारिश में भी जारी है राम मंदिर का निर्माण कार्य, वीडियो में देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details