उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामभक्तों के रहने और खाने का भी इंतजाम करेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, बैठक में लिया निर्णय

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. प्रशासन लगातार बैठकें कर रामभक्तों के लिए सुवधाएं (Ayodhya Ram Devotee Facility) मुहैया कराने का खाका खींच रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:47 PM IST

रामभक्तों को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

अयोध्या :अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण चल रहा है. आगामी जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होना है. इसमें लाखों भक्त जुटेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रशासन के सहयोग से भक्तों के रहने और खाने का भी इंतजाम करेगा. शुक्रवार को भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और मंदिर निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो व टाटा कंसल्टेंसी के पदाधिकारियों की जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई.

भक्तों को मिलेंगी सुविधाएं : बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन कमेटी बनाई गई है. इसमें 32 लोगों को शामिल किया गया है .हर 15 दिन पर यह समिति इस आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक करती है.बीते अप्रैल माह में इस समिति का गठन किया गया है. इसी समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई है. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या में बड़ी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. भीड़ में एक बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी होंगे जो पैसे देकर होटल या धर्मशाला में नहीं रह सकते, दर्शन पूजन समाप्त कर वह देर रात अपनी व्यवस्था से घर भी नहीं लौट सकते हैं. ऐसे लोगों के रहने और उनके भोजन की व्यवस्था की कार्य योजना बनाई गई है. पूरा सहयोग स्थानीय प्रशासन का रहेगा. इस पूरी योजना का संचालन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ही करेगा. मिसाल के तौर पर ट्रस्ट जिला पूर्ति विभाग को धन मुहैया कराएगा. जिला पूर्ति विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वह राशन, तेल जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर सही स्थान पर उपलब्ध कराए.

राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.



जल्द शुरू होगा ग्राउंड फ्लोर पर फ्लोरिंग का काम : मीडिया से बात करते हुए संपत राय ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर फ्लोरिंग का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके बाद अन्य कार्य संपन्न होने में बहुत समय नहीं लगेगा. वहीं पर संपत राय ने कहा कि अभी मंदिर निर्माण में बहुत कार्य शेष है. अगर मंदिर के चारों तरफ परकोटे की दीवार खड़ी कर दी जाएगी तो मंदिर निर्माण में बाधा आएगी. ऐसे में परकोटे का निर्माण कार्य अभी बाद में किया जाएगा. हालांकि जिन स्थानों पर परकोटे का निर्माण करने से निर्माण कार्य में बाधा नहीं आएगी उन स्थानों परकोटे का निर्माण आने वाले समय में किया जाएगा.

अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी रामलला की प्रतिमा :मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने बताया कि अक्टूबर माह तक भगवान रामलला की भव्य प्रतिमा का निर्माण पूरा हो जाएगा. परिसर में विद्युत व्यवस्था के संचालन पर श्री राय ने कहा कि हम सीधी लाइन ले रहे हैं, जिससे निर्बाध आपूर्ति होती रहेगी .इसके अतिरिक्त परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर सप्लाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिल रहा है.

यह भी पढ़ें :विदेशी पर्यटकों की खास पसंद बनेगी अयोध्या, कई योजनाओं को पूरा करने में जुटा पर्यटन विभाग

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जुटेंगे लाखों लोग, जल-थल और नभ से होगी निगरानी, जानिए क्या है प्लान

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details