अयोध्या :अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण चल रहा है. आगामी जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होना है. इसमें लाखों भक्त जुटेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रशासन के सहयोग से भक्तों के रहने और खाने का भी इंतजाम करेगा. शुक्रवार को भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और मंदिर निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो व टाटा कंसल्टेंसी के पदाधिकारियों की जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई.
भक्तों को मिलेंगी सुविधाएं : बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन कमेटी बनाई गई है. इसमें 32 लोगों को शामिल किया गया है .हर 15 दिन पर यह समिति इस आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक करती है.बीते अप्रैल माह में इस समिति का गठन किया गया है. इसी समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई है. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या में बड़ी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. भीड़ में एक बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी होंगे जो पैसे देकर होटल या धर्मशाला में नहीं रह सकते, दर्शन पूजन समाप्त कर वह देर रात अपनी व्यवस्था से घर भी नहीं लौट सकते हैं. ऐसे लोगों के रहने और उनके भोजन की व्यवस्था की कार्य योजना बनाई गई है. पूरा सहयोग स्थानीय प्रशासन का रहेगा. इस पूरी योजना का संचालन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ही करेगा. मिसाल के तौर पर ट्रस्ट जिला पूर्ति विभाग को धन मुहैया कराएगा. जिला पूर्ति विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वह राशन, तेल जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर सही स्थान पर उपलब्ध कराए.