उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल अंसारी की इच्छा का ट्रस्ट ने किया स्वागत

इकबाल अंसारी की श्रमदान करने की इच्छा का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी राम भक्तों को अवसर दिया जाएगा.

इकबाल अंसारी.
इकबाल अंसारी.

By

Published : Feb 26, 2021, 9:42 PM IST

अयोध्या: इकबाल अंसारी की श्रमदान करने की इच्छा पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने कहा कि यह हर्ष का विषय है. सभी समाज के लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं. देश भर से राम भक्त फोन कर रहे हैं. मंदिर निर्माण में अपना आर्थिक और शारीरिक सहयोग देना चाहते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन अभी मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई का काम चल रहा है. राम जन्म भूमि पर करीब 50 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. ऐसे में उस स्थान पर जाना सुरक्षित नहीं है. बुनियाद की खुदाई और बुनियाद भरने का काम समाप्त होने के बाद जब आवश्यकता महसूस होगी, तो सभी राम भक्तों को अवसर दिया जाएगा. अभी सुरक्षा की दृष्टि से राम भक्तों का वहां जाना उचित नहीं है. सभी राम भक्त प्रतीक्षा करें.

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र.


इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण में श्रमदान की जताई थी इच्छा

लगभग 5 दशक से अधिक समय तक बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी करने वाले मरहूम हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने राम मंदिर निर्माण में श्रमदान करने की इच्छा जताई है. बाबरी मस्जिद मामले के वर्तमान मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा है कि अगर ट्रस्ट इजाजत दे तो वे भी राम मंदिर निर्माण में श्रमदान करना चाहते हैं. ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा है कि समाज को बांटने वाले लोग सबक लें और आपसी भाईचारे का माहौल बनाएं. वहीं, इकबाल अंसारी के प्रस्ताव पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्वागत करते हुए कहा कि समय आने पर सभी राम भक्तों को अवसर दिया जाएगा.

पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए तीन कलश मंदिर से जुड़े तमिलनाडु के शिष्यों ने दिए 11 लाख रुपये


बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कर रहे सहयोग

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही बहुत ही बड़ी तादाद में लोग राम काज में हाथ बढ़ाना चाहते हैं. ट्रस्ट के मुताबिक करीब 19 सौ करोड़ की धनराशि ट्रस्ट के खाते में समर्पण निधि अभियान के जरिए जमा हो चुकी है. अभी भी अनवरत लोग आर्थिक सहयोग समर्पण के रूप में कर रहे हैं. वहीं, मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी काफी उत्साह दिखाया है. दो दिन पूर्व भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ट्रस्ट के कार्यालय पर पहुंचकर अपना आर्थिक सहयोग दिया था और यह सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details