अयोध्या.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. बीते 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक हुए मंदिर निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट मीडिया कर्मियों के सामने रखी थी, जिसमें लगभग 30 से 40% कार्य पूरा होने की बात सामने आई थी. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें ट्रस्ट द्वारा जारी की गई हैं. यह सभी तस्वीरें ट्रस्ट के हवाले से विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा द्वारा शनिवार की देर शाम जारी की गई है.
मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए प्लेटफार्म बनकर तैयार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि मंदिर को चारों तरफ से मजबूती देने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा जिस प्लेटफार्म पर मंदिर का ढांचा खड़ा किया जाना है. वह प्लेटफार्म भी तैयार कर लिया गया है, जिसके ऊपर अब पत्थरों को रखने का काम किया जाएगा.