अयोध्या: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा. अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस मौके पर भगवान राम को कृष्ण का स्वरूप मानकर उनका पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा और पंजीरी का प्रसाद अर्पित किया जाएगा.
रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी संध्या काल में आरती करने के बाद साईं काल 6:30 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए रात्रि 11:30 बजे मंदिर के पट फिर से खोला जाएगा. भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. रात्रि के ठीक 12:00 बजे भगवान रामलला को कृष्ण का स्वरूप मानकर पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा और उन्हें नए वस्त्र अर्पित किए जाएंगे. उनकी आरती की जाएगी. जिसके बाद प्रसाद वितरण होगा. रात्रि 12:30 पर मंदिर पुनः बंद हो जाएगा और रामलला विश्राम करेंगे. अगली सुबह जब मंदिर खुलेगा उस समय आने वाले दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा.