उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर ट्रस्ट 18 जुलाई को अयोध्या में करेगा बैठकः चंपत राय - राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में राम लला के मंदिर निर्माण कार्य की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं. ट्रस्ट की अगली बैठक 18 जुलाई को अयोध्या में आयोजित की जाएगी.

चंपत राय.
चंपत राय.

By

Published : Jul 3, 2020, 5:49 PM IST

अयोध्या: लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां तेज कर दी हैं. परिसर में नींव का कार्य किया जा रहा है. वहीं श्रावण मास में मंदिर के शिलान्यास को लेकर लगाए जा रहे कयासों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने काल्पनिक बताया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर निर्माण की दिशा में आगे की नीति को लेकर 18 जुलाई को अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक आयोजित की जाएगी.

जानकारी देते चंपत राय.
खूंटा गाड़ कर किया जा रहा चिह्नांकन
राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई लोहे की बैरिकेडिंग को हटाने के बाद लगातार कार्य जारी है. परिसर के समतलीकरण के बाद अब नींव के लिए चिह्नांकन किया जा रहा है. बारिश के चलते खूंटे गाड़कर नींव का स्थल चिह्नित किया गया है.
महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम को दिया है न्योता
राम मंदिर निर्माण के लिए संतों ने श्रावण मास को उपयुक्त बताया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से प्रधानमंत्री को राम मंदिर की आधारशिला के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसमें पीएम से मंदिर के शिलान्यास के लिए 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच समय देने का अनुरोध किया गया है. वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि भविष्य में होने वाली बातें काल्पनिक होती हैं. मंदिर निर्माण को लेकर आगे की तिथि अभी तय नहीं की गई है. ऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण के समय को लेकर बात नहीं की जा सकती.
18 जुलाई को ट्रस्ट की होगी बैठक
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं. ट्रस्ट की अगली बैठक 18 जुलाई को अयोध्या में आयोजित की जाएगी. बैठक में मंदिर निर्माण की दिशा में बढ़ाए जाने वाले अगले कदम को लेकर चर्चा होगी. चंपत राय ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में नींव के लिए लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है. बारिश के चलते यह काम प्रभावित हो रहा था. अब खूंटा गाड़कर नींव का चिह्नांकन का कार्य किया जा रहा है.
मंदिर की ऊंचाई को लेकर नहीं है विवाद
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर के शिखर की ऊंचाई को लेकर संतों की मांग पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल संतों की ऐसी कोई मांग नहीं है. पिछले 15 दिनों के भीतर करीब 200 संतों से इस विषय में बात हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details