अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में फंसे श्रमिकों को जिला प्रशासन ने ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा है. पहली बार में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जनपदों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को भेजा गया है. अयोध्या में प्रवासी श्रमिकों से भरी ट्रेन को शुक्रवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिला प्रशासन ने अयोध्या के विभिन्न ईट भट्टों पर काम कर रहे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने शाम 7:25 पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया. इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के रायपुर, विलासपुर और भाटापारा जनपदों के कुल 1750 श्रमिक सवार हैं. सभी श्रमिकों का किराया ईंट भट्ठा मालिकों की ओर से भुगतान किया गया है. इसके साथ ईंट भट्टा संघ की तरफ से श्रमिकों को पानी, माॅस्क, साबुन और ढाई हजार पारले-जी बिस्कुट के पैकेट दिए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एक समय के भोजन पैकेट और प्रत्येक श्रमिक को 1 लीटर पानी उपलब्ध कराया गया.