उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

अयोध्या में लाॅक डाउन के तीसरे चरण में जिले में स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने व्यापार मंडल और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानों की खोलने की नए तरीके से रोस्टरिंग की है.अब अयोध्या में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सप्ताह में सातों दिन खुली रहेंगी. वहीं अन्य दुकानों को सप्ताह में अलग - अलग दिनों में 3 दिन खोलने की अनुमति दी गई है.

अयोध्या में शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें
अयोध्या में शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

By

Published : May 5, 2020, 7:50 PM IST

अयोध्या: लाॅक डाउन के तीसरे चरण में जिले में स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने व्यापार मंडल और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानों की खोलने की नए तरीके से रोस्टरिंग की है.अब अयोध्या में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सप्ताह में सातों दिन खुली रहेंगी. वहीं अन्य दुकानों को सप्ताह में अलग - अलग दिनों में 3 दिन खोलने की अनुमति दी गई है.

जिला अधिकारी अनुज कुमार झा

आपको बता दें कि अयोध्या कोरोना संक्रमण को लेकर ऑरेंज जोन में है. इससे पहले निजी पैथोलॉजी में जांच के दौरान एक गर्भवती महिला के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने सुलतानपुर में बने L1 हॉस्पिटल में उसे आइसोलेट कर दिया था. लगातार दो बार जांच रिपोर्ट में महिला कोविड-19 निगेटिव पाई गई है. इसके बाद से राम नगरी में अब तक कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. अगले 1 हफ्ते तक अगर संक्रमण के मामले सामने नहीं आते हैं तो अयोध्या ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा.


जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि दुकानों के सामने गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगों को जागरूक करना, मास्क और हैंड ग्लव्स का प्रयोग आवश्यक है. 65 साल से अधिक बुजुर्ग और 10 साल से कम के बच्चों को दुकान पर आना मना है. जिलाधिकारी ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकानों के बाहर होम डिलीवरी का नंबर डिस्प्ले करें. जहां तक संभव हो सके होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है. अब तक अयोध्या में 2000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details