उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न होने पर दुकान सील, जुर्माना भी वसूला - कोविड-19 की गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोविड-19 का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एक कपडा व्यापारी की दुकान पर कोविड की गाइडलाइन का पालन न होने पर दुकान को एक दिन के लिए सील कर दिया.

सेक्टर मजिस्ट्रेट, अयोध्या
सेक्टर मजिस्ट्रेट, अयोध्या

By

Published : Dec 6, 2020, 6:59 PM IST

अयोध्या: जिले के मिल्कीपुर तहसील में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में कोविड-19 का पालन करा रहे हैं. जिन लोगों द्वारा कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कुमारगंज पुलिस टीम के साथ कस्बा कुमारगंज पहुंचकर कपड़ा व्यापारियों के यहां देखा कि लोग बिना मास्क लगाए ही भीड़ लगाए हुए हैं. यहां सेल्समैन भी बिना मास्क के ही ग्राहकोंं को सामान दिखा रहे थे. दुकान के भीतर और बाहर न तो किसी प्रकार के सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था थी और न ही ग्राहकों और सेल्समैन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. अव्यवस्था देखकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ज्योति शर्मा ने पारुल गारमेंट्स को एक दिन के लिए सील कर दिया. उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन हुआ तो लंबे समय तक के लिए दुकान सील कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details