अयोध्या: राम नगरी में गुरुवार को देर रात प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव हनुमान किला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महंत से मुलाकात की. इस दौरान जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई जमीन और राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में अयोध्या के संतों के प्रमुख स्थान न मिलने पर प्रतिक्रिया दी.
जानकारी देते प्रसपा अध्यक्ष. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट में अयोध्या के संतों को उचित स्थान न मिलने पर सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ऐसा करके अयोध्या के संतों का अपमान किया गया है. सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ की जमीन पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मस्जिद की जमीन देने से पहले वर्क बोर्ड के सदस्यों से उनकी राय लेनी जरूरी थी.
पुलवामा हमले पर खड़े किए सवाल
गुरुवार को मंडलीय स्तर की बैठक में शामिल होने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोरखपुर से लौटते समय अयोध्या में रुके थे. राम नगरी में उन्होंने हनुमान किला के महंत परशुराम दास से मुलाकात की. इस दौरान जब वे मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के 1 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इतना बड़ा हमला सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े करता है.
आगामी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना उनकी प्राथमिकता है, लेकिन गठजोड़ पार्टी में सम्मान मिलने के साथ ही असंभव हो पाएगा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सरकार में शामिल हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
-शिवपाल सिंह यादव, अध्यक्ष, प्रसपा