अयोध्या:श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे. सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में शिवसेना के पदाधिकारी अयोध्या पहुंचे हैं. लगभग 5000 कार्यकर्ताओं के साथ कई विधायक, सांसद अयोध्या में एक दिन पहले से ही आ चुके थे.
श्रीराम के प्रति हमेशा आस्थावान रहे हैं बाला साहेब और उद्धव ठाकरे : रमेश कोरगांवकर - shri ram janmabhoomi
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे. इस दौरान महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक रमेश कोरगांवकर ने कहा कि बाला साहेब और उद्धव ठाकरे हमेशा से श्रीराम के प्रति आस्थावान रहे हैं.
शिवसेना विधायक रमेश कोरगावकर
भांडुप पश्चिम विधानसभा से शिवसेना विधायक रमेश कोरगांवकर ने बताया कि शिवसेना ने राम मंदिर के लिए जितना जोर लगाया था उतना किसी से नहीं लगाया. 'पहले मंदिर फिर सरकार' हमारा नारा रहा है. आज अफसोस सिर्फ इस बात का है कि इस पर भी लोग राजनीति कर रहे हैं. हम राजनीति नहीं करना चाहते क्योंकि हमें पता है कि बाला साहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे हमेशा से श्रीराम के प्रति आस्थावान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -कोरोना पर पीएम की अपील- अफवाह से बचें, नमस्ते की डालें आदत