अयोध्या: मस्जिदों में अपशब्द लिखे कागज फेंकने वाले हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. चार आरोपी अब भी फरार हैं. सभी आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के शोभा यात्रा में पथराव के कारण नाराज थे. इन्होंने ईद के त्योहार में खलल डालने के लिए ये साजिश रची थी.
26 अप्रैल की रात को चार मोटरसाइकिल पर 8 लोग मुस्लिम टोपी लगाकर टाट शाह मस्जिद कश्मीरी मोहल्ला मस्जिद गुलाब शाह की मजार और अन्य दो जगहों पर कागज पर अपशब्द लिखकर फेंक गये थे. इसके बाद अयोध्या पुलिस ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को विश्वास में लेकर हुए जल्द ही वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. 24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है. वारदात में 11 लोग शामिल थे. इनमें से सात लोग गिरफ्तार कर लिए गए. चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इन सभी को खोज निकाला.