उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के राम मंदिर की कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पहुंचे राम जन्मभूमि, किया दर्शन पूजन - के परासरण

अयोध्या के राम मंदिर की कानूनी लड़ाई लड़ने कौन हैं, उन्होंने रामनगरी पहुंचकर क्या किया, उनके साथ कौन-कौन आया था, जानिए विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 4:18 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय में श्रीराम मंदिर का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य के. परासरण शनिवार को सपरिवार अयोध्याधाम पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर की प्रगति देखी और आस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करके पूजन किया. शुक्रवार की देर शाम धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे परासरण ने अपने परिजनों के साथ शहर के होटल में विश्राम किया. इसके बाद शनिवार की पूर्वाह्न वह रामनगरी अयोध्या पहुंचे.

वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण पहुंचे निर्माणाधीन राम मंदिर

रामलला की उतारी आरती, झुलाया झूलाः श्रीराम जन्म भूमि पहुंचने पर ट्रस्ट के सचिव चम्पत राय सहित सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, विहिप पदाधिकारी गोपाल ने उनका स्वागत किया. इस दौरान परासरण ने भगवान राम को अपनी श्रद्धा निवेदित की. उन्होंने परिजनों के साथ दीपदान किया और भगवान राम को झूला भी झुलाया. इसके साथ ही भगवान राम की आरती में भी शामिल हुए.

वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण चंपत राय से मिलकर भावुक हो गए

चंपत राय से मिलकर भावुक हुए परासरणःस्थानीय पुजारी संतोष तिवारी व प्रेमचंद्र ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट करके उनके शतायु होने की मंगल कामना की. राम जन्मभूमि पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनका स्वागत किया. चंपत राय को देखकर परासरण भावुक हो गए और उन्होंने उन्हें अपने गले से लगा लिया. परासरण रामलला के दर्शनोपरांत जहां जन्मभूमि पथ, राममंदिर कार्यशाला को देखा वहीं अम्मा जी मंदिर जाकर भी पूचन अर्चन किया.

वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण से बात करते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

बता दें, अयोध्या के राम मंदिर की कानूनी लड़ाई सर्वोच्च न्यायालय तक चली थी. जिसमें वरिष्ठ अधिवक्त के परासरण शुरू से लेकर अंतिम तक की बहस में शामिल रहे और भगवान राम को उनकी जन्म स्थली दिलाने में कामयाब हुए. उसके बाद ही राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. बन रहे राम मंदिर को देखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरण अयोध्या पहुंचे थे. उनके साथ उनका परिवार भी आया हुआ है.

ये भी पढ़ेंः रामभक्तों के रहने और खाने का भी इंतजाम करेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, बैठक में लिया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details