उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: राम जन्मभूमि पर हुए आतंकी हमले पर सजा आज, बढ़ाई गई सुरक्षा - security on high alart in ayodhya

अयोध्या में हुए आतंकी हमले के लंबे इंतजार के बाद आज प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया जाएगा. 5 जुलाई 2005 को अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले के पांच आरोपियों को स्पेशल कोर्ट सजा सुनाएगी. इस आतंकी विस्फोट में पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर नैनी जेल में कैद किया गया था.

फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी.

By

Published : Jun 18, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 3:17 PM IST

अयोध्या:जिले में आज प्रशासन को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है. साल 2005 में हुए आतंकी विस्फोट मामले में गिरफ्तार पांच आतंकियों को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला पहले से ही सुरक्षित रख लिया था. वहीं आज 18 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में करीब दो बजे सजा सुनाई जाएगी. अयोध्या में धारा 144 लगा दी गई है. सभी जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.

फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी.

फैसले से पहले बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
⦁ साल 2005 में हुए आतंकी विस्फोट में गिरफ्तार पांच आतंकियों पर कोर्ट ने फैसला पहले से ही सुरक्षित रखा है.
⦁ दोपहर दो बजे तक प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में सुनाई जाएगी सजा.
⦁ अयोध्या में धारा 144 लागू होने के बाद सभी गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है.
⦁ सभी धर्मशालाओं और संदिग्ध व्यक्तियों की की जांच की जा रही है.
⦁ खुफिया एजेंसियों की ओर से नेपाल के रास्ते आतंकियों के घुसने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई.

हम पिछले छह दिनों से हाई अलर्ट पर हैं. किसी प्रकार के अव्यवस्था न होने पाए, इसे देखते हुए हमने चेकिंग अभियान चलाया है. हमारे साथ में दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और पीएससी के अतिरिक्त अन्य सुरक्षा बल व्यवस्था में लगाए गए हैं. अग्रिम निर्देश तक जांच और सुरक्षा व्यवस्था ऐसी ही बनी रहेगी.
-अमर सिंह, सीओ

Last Updated : Jun 18, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details