अयोध्या:12 नवंबर तक चलने वाले कार्तिक मेला को लेकर अयोध्या प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले से पहले पड़ने वाला कार्तिक मेला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. कार्तिक मेला को ध्यान में रखते हुए पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 5 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है. शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए हैं.
कार्तिक मेला से पहले बढ़ाई गई अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था.
राम मंदिर मामले में उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले से पहले अयोध्या में कार्तिक मेला को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ सुरक्षा तंत्र के लिए कड़ी परीक्षा है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह उलर्ट है. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 6 सेक्टर और 5 जोन में बांटकर सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. इन सभी सेक्टरों के सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए हैं. बाहर से प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है.
अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
शहर में चप्पे-चप्पे पर होमगार्ड, पीएसी, सिविल पुलिस, एटीएसस और कमांडो समेत रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर के 3 जोन प्रमुख हैं. रामलला विराजमान का क्षेत्र रेड जोन में आता है. दूसरा येलो जोन है, जिसमें अधिकतर धर्मशालाएं और सभी मंदिर हैं. वहीं तीसरा ब्लू जोन है, जिसमें अयोध्या शहर के बाहर के क्षेत्र आते हैं. वहीं जिले से सटे अन्य सभी जिलों पर भी सुरक्षा बलों की कड़ी नजर है.
आतंकी घटना की संभावना से इंकार नहीं
आईजी रेंज डॉक्टर संजीव गुप्ता का कहना है कि अयोध्या हमेशा से अलर्ट पर रही है. अयोध्या में आतंकी घटनाओं की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. कार्तिक मेला के दौरान हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है इस बार राम मंदिर के संभावित फैसले को लेकर प्रशासन की ओर से सभी समाज के लोगों से सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है. मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
16 स्थानों पर ATS और 22 पर RAF के कमांडो तैनात
शहर में 22 स्थान ऐसे हैं, जहां पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान सक्रिय हैं. वहीं 16 स्थानों पर एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के जवान मार्च कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के संभावित निर्णय के आने से पहले लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. ऐसे में अयोध्या में बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है.