अयोध्याः आपको बता दें कि 19 दिसंबर से 14 फरवरी के बीच कई प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं. अयोध्या पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रही है. इसके अलावा मंदिर प्रकरण को लेकर कई बार माहौल खराब करने का प्रयास भी हो चुका है. जिसके दृष्टिगत जनपद में निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ाई गई है. अब जनपद में 14 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी.
14 फरवरी तक धारा 144 लागू
धार्मिक नगरी अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में निषेधाज्ञा अवधि बढ़ा दी है. अब 14 फरवरी तक जनपद में धारा 144 लागू रहेगी. निषेधाज्ञा अवधि के दौरान भीड़ जमा करने और बिना प्रशासन की अनुमति के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन करने पर रोक रहेगी. शुक्रवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद में धारा 144 की अवधि बढ़ाने की सूचना जारी कर दी है.
निषेधाज्ञा अवधि में हैं कई प्रमुख त्योहार
19 दिसंबर से 14 फरवरी की अवधि के बीच कई प्रमुख पर्व पड़ रहे हैं. इस दौरान प्रमुख त्योहारों में रामायण मेला, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, राम विवाह, क्रिसमस, नववर्ष दिवस, लोहरी, मकर संक्रांति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, सुभाष चंद्र बोस जयंती, गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या मनायी जाएगी.