उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रस्ट के सदस्यों की अयोध्या में हुई गोपनीय बैठक, आरोप लगाने वाले नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई - ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीदे फरोख्त और ट्रस्ट के सदस्यों पर लगे आरोपों को लेकर अयोध्या में वैदेही भवन मंदिर में गोपनीय बैठक भी की गई. इस बैठक में ट्रस्ट के कई महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हुए. बैठक में इस बात पर भी निर्णय लिया जा रहा है कि विपक्षी दल के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बाबत ट्रस्ट को क्या एक्शन लेना है. गुरुवार की शाम पांच बजे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज मीडिया के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं.

अयोध्या में हुई गोपनीय बैठक
अयोध्या में हुई गोपनीय बैठक

By

Published : Jul 1, 2021, 3:35 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीदे जाने के मामले को लेकर ट्रस्ट के सदस्यों पर लगे आरोपों के बाबत अयोध्या में बैठकों का दौर जारी है. इस बैठक में ट्रस्ट के कई महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हुए हैं. बैठक में इस बात पर भी निर्णय लिया जा रहा है कि विपक्षी दल के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बाबत ट्रस्ट को क्या एक्शन लेना है. आरोपों के बाद आम जनमानस में ट्रस्ट के प्रति जो विचारधारा बनी है उस पर ट्रस्ट को अपना पक्ष कैसे रखना है, इन सभी विषयों को लेकर अयोध्या के वैदेही भवन मंदिर में गोपनीय बैठक की गई है.

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज मीडिया के सामने रख सकते हैं अपना पक्ष


गुरुवार की शाम पांच बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वह पत्रकारों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस पूरे प्रकरण पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अपना पक्ष रखेंगे और इस पूरे मामले को लेकर ट्रस्ट का स्टैंड क्या होगा इसकी जानकारी भी दे सकते हैं.

इस बैठक में जो सदस्य शामिल हुए हैं उसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास, ट्रस्ट के सदस्य उडुपी पीठाधीश्वर शंकराचार्य विश्वेश प्रसन्न तीर्थ, विश्व हिंदू परिषद से ओमप्रकाश सिंघल, ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.

ट्रस्ट कर सकता है कानूनी कार्रवाई

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और उसके सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह लगातार जुबानी हमले भी कर रहे हैं. वहीं, अब इस पूरे प्रकरण पर ट्रस्ट भी मुखर होने की मुद्रा में आ गया है. इस बैठक में इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई है. सूत्रों की माने तो ट्रस्ट भी अब इस मामले पर विधिक सहायता ले सकता है. ट्रस्ट की ओर से भी मिथ्या आरोप लगाने और षड्यंत्र करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details