उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में एकमात्र कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव - corona crisis

कोरोना महामारी को लेकर अयोध्या के लिए राहत की खबर है. यहां एकमात्र कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का दूसरा टेस्ट निगेटिव पाया गया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद प्रशासन अब महिला के संपर्क में आए लोगों की फैसिलिटी क्वारंटाइन हटाने पर विचार कर रहा है.

एकमात्र कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव
एकमात्र कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 6:36 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:16 PM IST

अयोध्या: कोरोना महामारी को लेकर रामनगरी अयोध्या के लिए राहत की खबर है. यहां एकमात्र कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का दूसरा टेस्ट निगेटिव पाया गया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद प्रशासन अब महिला के संपर्क में आए लोगों की फैसिलिटी क्वारंटाइन हटाने पर विचार कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है.


बस्ती, गोंडा और सुल्तानपुर जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अयोध्या प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है. जिले की सभी सीमाएं सील की गई हैं. ऐसे में अयोध्या के दर्शन नगर स्थित सन्यासी हॉस्पिटल में इलाज करा रही एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. प्रशासन ने महिला को सुल्तानपुर क्षेत्र के हॉस्पिटल में भेज दिया है. इसके साथ ही महिला के गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है.


मामले की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया है कि पूरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सैनिकों की जिस महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सेकंड सैंपल सुल्तानपुर हॉस्पिटल की ओर से एसजीपीजीआई को भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट आई है. महिला के निकट संबंधियों और इलाज करने वाले स्टाफ को छोड़कर अन्य लोगों को फैसिलिटी क्वॉरंटाइन से निकालकर होम क्वारंटाइन पर भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया है कि 2 दिन बाद पुनः महिला का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इस रिपोर्ट को देखने के बाद महिला और उनके निकट संबंधियों की फैसिलिटी क्वॉरंटाइन हटाने पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : May 29, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details