उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओपेन फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सदर बाजार और कुरेश क्लब ने मारी बाजी

अयोध्या में राज्य स्तरीय स्व. विक्रम चन्द्र मेमोरियल ओपेन फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए मैचों में सदर बाजार और निषाद क्लब ने जीत दर्ज की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि खेल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

सदर बाजार और निषाद क्लब ने मारी बाजी.
सदर बाजार और निषाद क्लब ने मारी बाजी.

By

Published : Jan 20, 2021, 1:35 PM IST

अयोध्या :जिले में राज्य स्तरीय स्व. विक्रम चन्द्र मेमोरियल ओपेन फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और संजीव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. आयोजक मंडल के सदस्य और सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह ने बताया कि पहला मैच केजीएन टांडा और शिव स्पोर्टिंग के बीच एक-एक से स्कोर से ड्रा रहा. दूसरा मैच सदर बजार और अवध एफसी के बीच हुआ. इसमें सदर बाजार ने 2-1 से जीत हासिल की. वहीं तीसरा मैच निषाद क्लब और कुरेश क्लब के बीच हुआ. इसमें कुरेश क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज की.

सदर बाजार और निषाद क्लब ने मारी बाजी.

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए
भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि खेल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. एक खिलाड़ी को खेल की भावना व्यक्त करनी चाहिए. उसे खेल को ईमानदारीपूर्वक खेलना और टीम के साथियों के साथ विरोधियों के प्रति भी शिष्टाचार बरतना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत तो होती है. खेल की भावना एक दृष्टिकोण है. इसके अनुसार खेल में हारने और जीतने से अधिक महत्व अच्छे से खेलने और खेल में भाग लेने को दिया जाता है.

सरकार प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए कटिबद्ध
वहीं संजीव सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए कटिबद्ध है. योजनाओं के माध्यम से उन्हें अपेक्षित परिवेश प्रदान किया गया है. इससे उनके भीतर निखार आ सके और अंतराष्ट्रीय स्तर पर वह अपने देश का नाम रोशन कर सकें. इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, मीडिया सम्पर्क प्रमुख मनीष तिवारी, कमलाशंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, संजय निषाद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details