अयोध्या: रंगों का पर्व होली पूरे देश में 8 मार्च को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में नए कपड़े खरीदने की रौनक है. वही रंग और पिचकारी की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आ रही है. होली के त्योहार में अभी समय शेष है. लेकिन सड़क पर रंगों से सराबोर लोग नजर आने लगे हैं. स्कूलों में और सरकारी कार्यालयों में होली की छुट्टी से पूर्व ही लोग अपनों के बीच रंगों का यह पर्व मना रहे हैं. एक ऐसा ही बेहद खूबसूरत नजारा सोमवार की दोपहर अयोध्या के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखने को मिला. जब छोटे-छोटे बच्चे हाथों में रंग लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ होली खेलने पहुंच गए. ऐसे में बीएसए साहब भला पीछे कैसे रहते. उन्होंने बच्चों के रंग लगाकर उन्हें मिठाइयां भी खिलाई.
पहली बार आया ऐसा मौका जब बच्चे पहुंचे बीएसए के साथ होली खेलनेःसोमवार की दोपहर सोहावल शिक्षा क्षेत्र के सनाहा प्राथमिक पाठशाला के 25 बच्चों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय के साथ होली खेली और उन्हें अबीर गुलाल लगाया. बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने भी बच्चों को गुलाल लगाकर उन्हें मिठाई खिलाई. बीएसए के साथ होली खेलकर बच्चे भी खुश नजर आए, उन्होंने बीएसए को बोला हैप्पी होली. इस दौरान बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों ने भी बच्चों को अबीर गुलाल लगाया और उन्हें बधाई दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब बच्चे होली खेलने बीएसए कार्यालय पहुंचे हों.