उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में बच्चों की अनोखी होली, रंग लेकर पहुंचे शिक्षा विभाग और बीएसए को लगाया गुलाल, मिला रिटर्न गिफ्ट - UP Hindi News

श्रीराम की नगरी के सनाहा प्राथमिक पाठशाला के 25 बच्चे बीएसए के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे थे. अबीर-गुलाल लगाने के बाद बीएसए ने बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र वितरित किया.

Etv Bharat
अयोध्या में बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बच्चों ने खेली होली.

By

Published : Mar 6, 2023, 7:49 PM IST

अयोध्या में बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बच्चों ने खेली होली.

अयोध्या: रंगों का पर्व होली पूरे देश में 8 मार्च को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में नए कपड़े खरीदने की रौनक है. वही रंग और पिचकारी की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आ रही है. होली के त्योहार में अभी समय शेष है. लेकिन सड़क पर रंगों से सराबोर लोग नजर आने लगे हैं. स्कूलों में और सरकारी कार्यालयों में होली की छुट्टी से पूर्व ही लोग अपनों के बीच रंगों का यह पर्व मना रहे हैं. एक ऐसा ही बेहद खूबसूरत नजारा सोमवार की दोपहर अयोध्या के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखने को मिला. जब छोटे-छोटे बच्चे हाथों में रंग लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ होली खेलने पहुंच गए. ऐसे में बीएसए साहब भला पीछे कैसे रहते. उन्होंने बच्चों के रंग लगाकर उन्हें मिठाइयां भी खिलाई.

पहली बार आया ऐसा मौका जब बच्चे पहुंचे बीएसए के साथ होली खेलनेःसोमवार की दोपहर सोहावल शिक्षा क्षेत्र के सनाहा प्राथमिक पाठशाला के 25 बच्चों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय के साथ होली खेली और उन्हें अबीर गुलाल लगाया. बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने भी बच्चों को गुलाल लगाकर उन्हें मिठाई खिलाई. बीएसए के साथ होली खेलकर बच्चे भी खुश नजर आए, उन्होंने बीएसए को बोला हैप्पी होली. इस दौरान बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों ने भी बच्चों को अबीर गुलाल लगाया और उन्हें बधाई दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब बच्चे होली खेलने बीएसए कार्यालय पहुंचे हों.

होली खेलने के साथ बच्चों को बीएसए ने दिया निपुण प्रमाण पत्रः बीएसए संतोष राय ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है और बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाया जा रहा है. ताकि बच्चे व्याकरण में अपनी भाषा को सही कर सकें और गणित में भी दक्ष हो सकें. यह सभी जो बच्चे बीएसए कार्यालय आए थे, ये भाषा और गणित में निपुण पाए गए और इन्हें निपुण प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया. जब बच्चे अपने घर जाएं तो इनके अभिभावक भी अपने बच्चों के बारे में जानें कि किस तरह से बेसिक शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है. सरकार की मंशा है कि बच्चों को उनकी भाषा और गणित में उन्हें निपुण किया जाए.

ये भी पढ़ेंः HOLI 2023: पृथ्वीराज के वंशज राजा हसनपुर के महल में आज उड़ता है हिंदुओं के लिए गुलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details