उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिद के लिए मिली जमीन पर स्कूल और हॉस्पिटल बनाए वक्फ बोर्ड: इकबाल अंसारी

अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए मिली जमीन पर इस समय धान की खेती हो रही है. वहीं स्थानीय लोग और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी इस स्थान पर मस्जिद निर्माण के पक्ष में नहीं है. उनका कहना है कि इस जमीन पर स्कूल और अस्पताल बनाया जाए.

ayodhya land dispute case
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी.

By

Published : Jul 27, 2020, 5:30 PM IST

अयोध्या:सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के बाद रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. वहीं कोर्ट के आदेश के अनुरूप सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है, लेकिन इस जमीन पर अभी खेती की जा रही है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी व स्थानीय लोग मस्जिद के स्थान पर स्कूल और हॉस्पिटल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार से बातचीत करते संवाददाता.

'जमीन का किस प्रकार प्रयोग करेगा वक्फ बोर्ड'
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया, जिसके बाद अब राम मंदिर का निर्माण होने की घड़ी नजदीक है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप शासन की ओर से सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या जनपद की परिधि में स्थित धन्नीपुर ग्राम सभा में 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए दी गई है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जमीन आवंटित होने के बाद अपना स्वीकृति पत्र जिला प्रशासन को भेज दिया है, लेकिन अभी तक जमीन का चिन्हांकन नहीं कराया है, जिसके चलते अब सवाल उठ रहे हैं कि बोर्ड जमीन का प्रयोग किस प्रकार करेगा.

'मंदिर और मस्जिद का नहीं रहा कोई विवाद'
मस्जिद की जमीन के लिए जो स्थल आवंटित किया गया है, उसके आसपास करीब 20 पुरानी मस्जिदें स्थित है. कृषि विभाग के जिस फार्म से 5 एकड़ की भूमि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दी जानी है, उस फर्म के परिसर में ही ईदगाह स्थापित है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या विवाद समाप्त हो गया. अब मंदिर और मस्जिद विवाद का विषय नहीं रहा.

'विकास की है आवश्यकता'
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या जिले के जिस क्षेत्र में सरकार ने मस्जिद के लिए जमीन आवंटित की है, वहां आसपास कई मस्जिदें हैं. उस क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है. ऐसे में वहां स्कूल और अस्पताल जैसी चीजों को स्थापित किया जाना है.

'वक्फ बोर्ड के चेयरमैन नहीं करते हमसे बात'
इकबाल अंसारी ने बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी उनसे बात नहीं करते. जब वह उनसे फोन संपर्क करना चाहते हैं तो मोबाइल रिसीव नहीं होता. उनका कहना है कि जन माध्यमों और मीडिया के जरिए यह सूचना वक्फ बोर्ड तक कई बार पहुंच चुकी है, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड द्वारा निष्क्रियता दिखाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर भूमि पूजन का होगा लाइव प्रसारण: चंपत राय

ऐसे वक्त में, जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप अयोध्या में आवंटित मस्जिद की जमीन की चर्चा आवश्यक है. वर्तमान में धन्नीपुर ग्राम सभा में कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद गांव में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details