अयोध्या:शुक्रवार की दोपहर धार्मिक नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शहर के एक रिसॉर्ट में ब्राह्मण समाज के लोगों को लेकर सन 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के समर्थन में बिगुल फूंका. कार्यक्रम के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बसपा सरकार के दौरान ब्राह्मणों के हित में किए गए कार्यों को गिनाया. वहीं, वर्तमान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में आए हुए चंदे को लेकर ट्रस्ट पर भी सवाल उठाया.
अयोध्या में बोले सतीश चन्द्र मिश्र, बसपा की बनी सरकार तो जल्द करेंगे मंदिर निर्माण
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या के एक रिसॉर्ट में ब्राह्मण समाज के लोगों को लेकर सन 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के समर्थन में बिगुल फूंका. सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राम मंदिर बनाना ही नहीं चाहती और जब 2022 में बसपा की सरकार बनेगी तो भाजपा को राम मंदिर बनाने के लिए मजबूर कर देगी.
बसपा की बनी सरकार तो जल्द करेंगे मंदिर निर्माण
गूंजे जय श्रीराम के नारे
बसपा ने राम नगरी अयोध्या से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका और मंच पर ब्राह्मणों को एक करने की कोशिश की. कार्यक्रम की खास बात ये रही कि सम्मेलन की शुरुआत वैदिक मंत्रों से हुई तो अंत जय श्री राम के नारों से. अब देखना ये है कि बसपा नेताओं की रामभक्ति असल रामभक्तों को कितनी रास आती है.