उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में सरयू के रौद्र रूप से ढेमवा घाट पर आवागमन बंद, गांवों से संपर्क कटा - अयोध्या ढेमवा घाट की सड़क छतिग्रस्त

अयोध्या जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सरयू का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर तहसील प्रशासन को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 1:23 PM IST

अयोध्या: जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में सरयू नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. खतरे के निशान से सरयू 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. सोहवल तहसील के ढेमवा घाट से गोंडा के तरबगंज जाने वाली रोड पर आवागमन पर रोक लगा दी गई है. सोहावल तहसील प्रशासन ने भारी वाहन जाने के लिए अभी तक रोक लगाई है.

हालांकि, दोपहिया वाहन चल रहे हैं. लेकिन, ढेमवा घाट के सरयू पुल के उस पार गोंडा जनपद में दत्त नगर के पास सरयू के कटान से सड़क डैमेज हो गई है. इस कारण खतरा बढ़ गया है. भारी वाहनों पर आवागमन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, दोपहिया वाहन अभी जा रहे हैं. लेकिन, जिस तरह से सड़क डैमेज हो रही है, उससे लग रहा है कि दो पहिया वाहन पर भी रोक लगाई जा सकती है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी और डीएम.

यह भी पढ़ें:गुप्तार घाट को संत तुलसीदास घाट से जोड़ने के लिए बन रही सड़क, पर्यटकों को होगा भगवान श्रीराम के जीवन का दर्शन

जिले के तराई वाले कई इलाकों में बाढ़ के पानी के चलते गांवों से संपर्क कट गया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि कटान वाले क्षेत्र में पुलिया बना दी जाए, जिससे हर साल जब नदी का जलस्तर बड़े तो पानी का दबाव एक जगह पर न हो और सड़क न कटे. अगर पुलिया बनी होती तो पानी इस पार से उस पार चला जाता. सरयू नदी के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए डीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर तहसील प्रशासन को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. अयोध्या जनपद में रुदौली, सोहावल व सदर तहसील के पूरा ब्लॉक के कुछ गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. रुदौली बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद डीएम ने कहा कि इस तहसील के कुछ गांव प्रभावित हैं. हालांकि, अभी बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. जिला प्रशासन नजर रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details