अयोध्या: रामनगरी में इस बार "राम जी विराजे मोरे अवध नगरिया" की थीम पर अयोध्या महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे करेंगे. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक 15वां अयोध्या महोत्सव शहर के एक लॉन में आयोजित किया जाएगा. अयोध्या महोत्सव में भव्य राम मंदिर मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या के विकास पथ पर भी एक दीर्घा बनाई जाएगी. जिसमें कला दीर्घा व कला गांव का निर्माण किया जाएगा. अयोध्या के विकास की एक झांकी भी दिखाई जाएगी.
लोक गायिका सपना चौधरी और शहनाज अख्तर देंगी प्रस्तुतिः अयोध्या महोत्सव के आयोजक हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि विविध संस्कृतियों, लोक कलाओं, परंपराओं के संगम के रूप में ये आयोजन हो रहा है. इसमें तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें शास्त्रीय संध्या में पंडित अनुज मिश्रा, लोकरंग कार्यक्रम में सपना चौधरी, लोक अवॉर्ड शो में भोजपुरी गायक वीरेंद्र भारती, सुर संग्राम विजेता डांडिया नाइट में भजन गायिका शहनाज अख्तर, शामे गजल में गजल गायक कुमार सत्यम, शामे अवध में लोक गायिका संजौली पांडे, फैशन नाइट में फेमिना मिस वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता मौजूद रहेंगी.