उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्माचार्यों ने रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं से अयोध्या न आने का किया अनुरोध - अयोध्या रामनवमी मेला

अयोध्या में धर्माचार्यों ने चैत्र रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं से अयोध्या न आने की अपील की है. हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने श्रद्धालुओं से रामनवमी उत्सव को घर पर रहकर ही मनाने की अपील की है. कोरोना के कारण लोगों से ये अपील की गई है.

मेले में शामिल ना हो लोग
मेले में शामिल ना हो लोग

By

Published : Apr 17, 2021, 9:42 AM IST

अयोध्या:अयोध्या के धर्माचार्यों ने चैत्र रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं से अयोध्या न आने की अपील की है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए धर्माचार्यों ने संक्रमण से बचने के लिए ये अपील की है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में नाइट कर्फ्यू, निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही रामनगरी में मिलेगा प्रवेश

रामनवमी घर पर मनाने की अपील

हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने श्रद्धालुओं से रामनवमी उत्सव को घर पर रहकर ही मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और घरों में परिवार के साथ ही पूजा पाठ और आराधना करें. लोग मंदिरों में एकत्र न हों.

लोगों से अयोध्या ना आने की अपील
कोरोना की लड़ाई में पुलिस प्रशासन का करें सहयोग

श्री रामवल्लभा कुंज के प्रमुख और अयोध्या सरयू महाआरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि श्रद्धालु-रामभक्त इस कोरोना की लड़ाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. दशरथ महल के महंत विंदुगद्याचार्य देवेंद्रप्रसादाचार्य, लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण, जगद्गुरु रामानुजाचार्य रत्नेश प्रपन्नाचार्य ने श्रद्धालुओं से मेले में अयोध्या न आने की बार-बार अपील की है.

लोग मेले में ना हो शामिल

कोरोना महामारी के भयावह रूप और हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान वहां पांव पसार चुके संक्रमण को देखते हुए अयोध्या रामनवमी मेले में यह अपील की जा रही है. डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इस मामले में धर्माचार्यों से सहयोग मांगा है. डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अयोध्या में प्रवेश से पूर्व कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details