अयोध्या. 5000 से अधिक मंदिरों वाला अयोध्या में लगभग हर जाति हर संप्रदाय और हर पंथ से जुड़े मंदिर मौजूद हैं. इन मंदिरों के पास दानस्वरूप नकद राशि के अलावा सोने-चांदी के अलावा बड़ी मात्रा में जमीन भी है. जिसको कब्जाने को लेकर धर्म नगरी में खून-खराबे का भी एक काला इतिहास रहा है. साधुओं के वेश में अयोध्या में मौजूद अपराधियों ने मंदिरों के महंतों की हत्या करके उनकी संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया. लंबे समय बाद एक बार फिर यहां मंदिरों की संपत्ति कब्जाने को लेकर कुछ नए विवाद सामने आए हैं. ताजा मामला अयोध्या में दलित समुदाय की आस्था के केंद्र संत रविदास मंदिर से जुड़ा है, जहां संपत्ति को बेचने और भू-माफियाओं द्वारा उसे कब्जा करने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है.
संत रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी के अनुसार, अयोध्या के रायगंज चौकी क्षेत्र स्थित माझा बरहटा में संत रविदास मंदिर से जुड़ी बेशकीमती जमीन को कुछ भू-माफिया एग्रीमेंट के जरिए बेचने का प्रयास कर रहे हैं. जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो 15 दिन पहले उनके ऊपर हमला भी हुआ और जान से मारने की धमकी दी गई. वह इस मामले पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में मंदिर पर कब्जे को लेकर बमबाजी, संतों ने किया कोतवाली का घेराव