अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन इस लिस्ट में अयोध्या के संत नृत्य गोपाल दास महाराज का नाम न होने से संतों में नाराजगी बताई जा रही थी. इस मामले पर विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज अयोध्या में संत नृत्य गोपाल दास से मिलने पहुंचे हैं.
अयोध्या: ट्रस्ट के सदस्यों में शामिल होंगे संत नृत्य गोपाल दास, अमित शाह ने की बात - up news
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों में अयोध्या के संत नृत्य गोपोल दास महाराज का नाम न होने से संत समाज में नाराजगी थी. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने संत नृत्य गोपाल दास से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही उन्हें ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा.
राजेंद्र सिंह पंकज ने मोबाइल पर नृत्य गोपाल दास से अमित शाह की बातचीत कराई. फोन पर बातचीत के बाद से नृत्य गोपाल दास संतुष्ट नजर आ रहे हैं. दरअसल, उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही प्रयागराज की बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा नृत्य गोपाल दास को नामित किया जाएगा. इस खबर से संत समाज में खुशी की लहर है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि 10 दिन के बाद जैसे ही सदस्य बैठक करेंगे. उस दौरान नृत्य गोपाल दास का नाम प्रस्तावित किया जाएगा.