उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामायण महाकाव्य पर आधारित सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन - रामायण महाकाव्य

राम नगरी अयोध्या में रामायण महाकाव्य पर आधारित सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल से आए प्रतिभागी शामिल हुए.

रामायण महाकाव्य पर आधारित सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन.
रामायण महाकाव्य पर आधारित सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Jan 17, 2021, 9:40 PM IST

अयोध्या:रामनगरी में रामायण महाकाव्य पर आधारित सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल से आए प्रतिभागी शामिल हुए. इनमें कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल थे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद शामिल हुए. इस दौरान अयोध्या के डीआईजी दीपक कुमार भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के आयोजक सायन कुणाल ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड 19 की चुनौतियों के बीच 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. अयोध्या में सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता का यह पहला एडिशन है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को 21 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 11 हजार रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले को 5 हजार रुपये दिया जाएगा.

रामायण पर आधारित सनातन प्रतिभा प्रतियोगिता में श्री राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या के शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र अरुण कुमार शुक्ल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरस्कार के रूप में उन्हें 21 हजार रुपये दिए गए.

इसे भी पढे़ं-रामनगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित करने की मांग पर अड़े परमहंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details