अयोध्या:पराली जलाने के नाम पर किसानों के ऊपर फर्जी कार्रवाई और गन्ना किसानों के भुगतान के मामले को लेकर मंगलवार को अयोध्या में समाजवादी युवजन सभा ने विरोध प्रदर्शन किया. अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने गुलाब बाड़ी स्थित सपा कार्यालय से एक जुलूस निकाला. इसे लेकर वह कलेक्ट्रेट परिसर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की भी की.
सड़क पर बैठ गए कार्यकर्ता
6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में समाजवादी युवजन सभा ने नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया. गुलाबबाड़ी स्थित सपा कार्यालय लोहिया भवन से दर्जनों युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष युवजन सभा जय सिंह यादव की अगुवाई में जुलूस निकाला और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने गुलाबबाड़ी चौराहे से पहले ही आंदोलित युवजन सभा के कार्यकर्ताओं को रोक लिया, जिससे नाराज़ युवजन सभा के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव से वार्ता की और उनके द्वारा दिए गए छह सूत्रीय ज्ञापन को लेकर राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया.