उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंहगाई के खिलाफ सपाइयों ने मोदी सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप

अयोध्या में महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय के नेतृत्व में सपाई सिर पर खाली सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया. सपाइयों ने डीजल-पेट्रोल और एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए बीजेपी सरकार से मांग की.

मंहगाई के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन.
मंहगाई के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन.

By

Published : Feb 16, 2021, 9:26 AM IST

अयोध्या: देश में रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से विपक्ष केंद्र सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को सपाइयों ने महंगाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर गलत नीतियां लागू करने का आरोप लगाया. सपाइयों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की.

सिर पर सिलेंडर रख कर पूर्व मंत्री ने निकाला मार्च.

बीजेपी सरकार पर गलत नीतियां लागू करने का आरोप
अयोध्या के पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय के नेतृत्व में गुलाब बाड़ी स्थित सपा कार्यालय से सपाइयों ने मार्च निकाला और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अपने सिर पर खाली सिलेंडर लिए मार्च में शामिल सपाइयों ने लगातार बढ़ती हुई महंगाई और पेट्रोलीयम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर गलत नीतियां लागू करने का आरोप लगाया. सपाइयों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से मांग की है कि देश की जनता पर लगातार बढ़ रही महंगाई के बोझ को देखते हुए पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जाए.

मंहगाई के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन.
सिर पर सिलेंडर रख कर पूर्व मंत्री ने निकाला मार्चपैदल मार्च के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद सपाई सड़क पर बैठ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से देश और प्रदेश की जनता अभी उबर नहीं पाई थी कि डीजल-पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार ने इस कदर वृद्धि कर दी है कि अब दो वक्त की रोटी भी समाज का मध्यम वर्ग और गरीब तबका नहीं खा सकेगा. गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी अघोषित रूप से बंद हो चुकी है. ऐसे में किसान मध्यमवर्ग गरीब तबका भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है. हमारी मांग है कि केंद्र और प्रदेश सरकार आपस में समन्वय स्थापित कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लें.
डीएम को सौंपा ज्ञापन.

मंहगाई से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रभावित
विरोध प्रदर्शन में शामिल सपा नेता अपर्णा जसवाल ने कहा कि मंहगाई के कारण किचन का बजट बिगड़ गया है. बेतहासा मंहगाई से बच्चों को अच्छी शिक्षा देना मुश्किल है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा. बाद में सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने सपाइयों के हाथ से ज्ञापन लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details