उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर किसानों के समर्थन में सपा निकालेगी रैली - अयोध्या न्यूज

अयोध्या में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर किसान एकता का प्रदर्शन करेगी.

सपा निकालेगी ट्रैक्टर रैली
सपा निकालेगी ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 23, 2021, 10:28 PM IST

अयोध्या: गणतंत्र दिवस पर इस बार समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर किसान एकता का प्रदर्शन करेगी. तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में मनाने का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि किसान देश का अन्नदाता है. अपने न्याय संगत मांगों को लेकर वह लगातार शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है, इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

हर विधानसभा क्षेत्र में होगा किसानों के समर्थन में प्रदर्शन

सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा, बल्कि समस्याओं को और बढ़ाया जा रहा है. किसान आंदोलन में लगातार वार्ता विफल हो रही है लेकिन सरकार अपने अड़ियल रुख पर कायम है, यह ठीक नहीं है. पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में तहसील स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. रैली में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर किसान एकता का प्रदर्शन करेंगे.

इन नेताओं के जिम्मे होगी प्रदर्शन की जिम्मेदारी

प्रदर्शन को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें मिल्कीपुर विधानसभा की तहसील पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, अयोध्या विधानसभा तहसील पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, बीकापुर विधानसभा की सोहावल तहसील पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, गोसाईगंज विधानसभा की बीकापुर तहसील पर पूर्व विधायक अभय सिंह व रुदौली विधानसभा की तहसील पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, रुश्दी मियां इन रैलियों का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details