अयोध्या: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए सपाइयों ने किया हवन-पूजन - covid-19 update
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. दोनों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में विशेष हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया.
अयोध्या:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. दोनों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके समर्थक लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में हवन-पूजन कर मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय सहित समाजवादी पार्टी के जिला इकाई के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक के रूप में मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को हमेशा एकजुट किया. ऐसे में पार्टी को अभी उनकी बहुत जरूरत है. तेज नारायण पांडेय ने कहा कि हवन-पूजन कर मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना की गई. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के पूर्ण बहुमत की सरकार बने, इसकी भी प्रार्थना कार्यकर्ताओं ने की.
हवन-पूजन कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद्र यादव, नंद कुमार गुप्ता, अध्यक्ष छात्र संघ आभास कृष्ण यादव कान्हा सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.आयोजन के माध्यम से सभी ने एक स्वर में मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.