लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने जहां अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा है, वहीं अब सपा की तरफ से पूर्व विधायक पवन पांडेय मैदान में उतर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पवन पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के लगभग सभी बड़े नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इसमें बीजेपी के अलावा बसपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और मुलायम सिंह राजधानी में मौजूद होने के बावजूद कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई है.
सत्तारूढ़ दल के नेताओं में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जब अखिलेश के इस रवैया पर सवाल उठाया तो सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने इस सवाल पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से पवन पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह जी की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.
पवन पांडे ने कहा भाजपा में नहीं है पिछड़े वर्ग का सम्मान
एक वीडियो के माध्यम से अयोध्या से पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन ने बेहद कड़े शब्दों में भाजपा नेताओं की निंदा की है. पवन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह के निधन पर हम सभी को बेहद दुख है. हमारे पार्टी के नेता ने अपनी संवेदना भी प्रकट की है, लेकिन जिन भाजपा के नेताओं को आज इस बात की तकलीफ है कि कुछ नेता कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. उनसे मेरा सवाल है कि अगर कल्याण सिंह जी के प्रति आप लोगों के मन में इतनी श्रद्धा थी तो उन्हें पार्टी से क्यों निकाल दिया गया. पवन पांडे ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठने वाला नेता कहते हुए कहा कि आज पिछड़ों के सम्मान की बात करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद बताएं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में कितना सम्मान मिल रहा है उन्हें स्टूल पर बैठाया जाता है.