उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब समाजवादी तेल लगाएगा बेड़ा पार, अयोध्या में सपा नेता का अनोखा प्रचार - समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने चुनाव प्रचार का एक अनोखा तरीका अपनाया है. सपा नेता ने लोगों के बीच जाकर सरसों के तेल बांटा हौ और इसे समाजवादी सरसों का तेल नाम दिया गया है.

अयोध्या में सपा का नेता का अनोखा प्रचार
अयोध्या में सपा का नेता का अनोखा प्रचार

By

Published : Aug 1, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:28 PM IST

अयोध्या: चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट जाती हैं. मतदाताओं को अपने खेमें में लामबंद करने के लिए तरह तरह प्रलोभन भी दिए जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में देखने को मिला. जब एसमाजवादी पार्टी के नेता पंडित समरजीत ने समाजवादी तेल बांटकर लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दरअसल उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर चुकी हैं.

समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत

सपा नेता का चुनाव प्रचार का यह तरीका मतदाताओं को इसलिए भी रास आ रहा है कि भले ही 2022 के चुनाव में वोट वह किसी को दें. लेकिन आज की तारीख में उन्हें मुफ्त में आधा लीटर सरसों का तेल मिल रहा है ,जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन सौ रुपये के लगभग है.

समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत


समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल निशुल्क वितरित किया. यही नहीं समाजवादी सरसों के तेल की सीसी के स्टिकर पर समाजवादी पार्टी की प्रमुख तीन घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है. तेल की शीशी पर लगे स्टीकर पर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो भी लगाई गई है.

रविवार को दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के भरत कुंड पिपरी जलालपुर स्थित निषाद बस्ती में पहुंचकर एक दर्जन से अधिक महिलाओं को आधे-आधे लीटर के सरसों की तेल की शीशी वितरित की.

रविवार को दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के भरत कुंड पिपरी जलालपुर स्थित निषाद बस्ती में पहुंचकर एक दर्जन से अधिक महिलाओं को आधे-आधे लीटर के सरसों की तेल की शीशी वितरित की. सरसों के तेल की शीशी पर समाजवादी पार्टी की तीन प्रमुख घोषणाएं लिखी हुई है उसका जिक्र किया गया है, जिसमें 20 लाख युवाओं को रोजगार, हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री और एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये समाजवादी पेंशन देने का जिक्र किया गया है. इस बारे में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों की थाली से भोजन गायब हो रहा है, इसीलिए ग्रामीण महिलाओं में सरसों का तेल वितरित किया गया. क्योंकि इस समय सरसों का तेल 190 रुपये प्रति लीटर बाजार में बिक रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details