उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मशहूर गुलाब बाड़ी मैदान में लगने वाले बाजार को फिर से शुरू करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यह बाजार बंद चल रहा है.

ayodhya samachar
एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 11, 2020, 3:19 PM IST

अयोध्या:प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक-4 के बाद पूरे प्रदेश में दी गई तमाम छूट को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने जिले में हर बृहस्पतिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लगाने की अनुमति मांगी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों के साथ एडीएम सिटी वैभव शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में यह मांग की गई है कि जब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जिले की सारी दुकानें खुल चुकी हैं, जिम खुल चुके हैं, तब पहले की तरह शहर के गुलाब बाड़ी मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की अनुमति दे दी जाए.

कोरोना काल में बंद है गुलाब बाड़ी मैदान का बाजार
जिले में मशहूर गुलाब बाड़ी मैदान में कोरोना काल से पहले हर बृहस्पतिवार को एक बड़ी बाजार लगती थी. जिसमें शहर ही नहीं आसपास के कई जनपदों से व्यापारी कपड़े, जूते, चप्पल और रोजमर्रा के सामानों की दुकानें लगाते थे. आमतौर पर यह बाजार शहर के मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए खरीदारी का एक बड़ा माध्यम था, जहां पर सस्ते दामों में जूते, चप्पल, कपड़े और घरेलू सामान उपलब्ध होते थे.

'बाजार बंद होने से रोजी-रोटी का संकट'
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय के अनुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत यह बाजार बंद है. बाजार बंद होने के कारण रोजी-रोटी कमाने वाले हजारों छोटे कारोबारियों के सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है, बल्कि शहर के उन नागरिकों को भी असुविधा हो रही है, जो यहां से वस्तुएं खरीदते थे. इन्हीं समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन से बाजार खोलने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details