उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में कितनी लाशें बहाई गईं, इसका जवाब दे भाजपा सरकारः सलमान खुर्शीद - प्रियंका गांधी

यूपी के अयोध्या पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.

By

Published : Aug 28, 2021, 6:28 PM IST

अयोध्याः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद शनिवार की शाम अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. 2022 के चुनावी मेनिफेस्टो में आम जनता के मुद्दों को शामिल करने के लिए सलमान खुर्शीद अयोध्या पहुंचे थे.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल कर रहे हैं. हमारी सरकार आने पर हम उन समस्याओं का निराकरण करेंगे. वहीं, एक सवाल के जवाब में सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार का काम होता है कि जब चुनौतियां सामने हो तो उसका डटकर सामना करें. लेकिन वर्तमान की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जिस समय समाज को और समाज के साधारण व्यक्ति को सरकार की जरूरत थी उस समय सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही. जिसकी वजह से बेगुनाह लोगों की जानें गई. यूपी सरकार विदेशों में बेहतर प्रबंधन का ढिंढोरा पीट रही है. अगर सरकार के दावे सही है तो उसे यह बताना चाहिए कि गंगा में कितनी लाशें बहाई गई और मां गंगा के साथ इतना अन्याय क्यों हुआ?

इसे भी पढ़ें-यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा ? खुर्शीद ने दिया यह जवाब


बीजेपी सरकार के रामराज के दावे पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम उस रामराज की परिकल्पना करते हैं और विश्वास करते हैं जहां मानवता की रक्षा की जाए. जहां मानवता इंसानियत हो. हम मानवतावादी रामराज में विश्वास करते हैं. समाज को बांटने की नफरत की राजनीति करने वालों का रामराज अलग है. हम उसमें विश्वास नहीं करते. सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो महिलाओं और दलितों को सम्मान दिलाने और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष कानून बनाएंगे.

अयोध्या पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का जिले के पूर्व सांसद निर्मल खत्री कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान सलमान खुर्शीद ने साल 2022 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक की और पूरी तरह से तैयारियों में जुट जाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details