उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: श्रीराम चिकित्सालय में COVID-19 हॉस्पिटल न बनाने की संतों की अपील - कोविड-19 हॉस्पिटल खबर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में संतों ने श्रीराम चिकित्सालय को कोरोना हॉस्पिटल न बनाने की अपील की है. संतों की इस बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल अयोध्या में कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है. अभी श्रीराम चिकित्सालय को चयनित करने जैसी कोई बात नहीं है.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा
श्रीराम चिकित्सालय में कोविड- 19 हॉस्पिटल नहीं बनने का दिया आश्वस्त.

By

Published : May 11, 2020, 6:04 PM IST

अयोध्या: श्रीराम चिकित्सालय को संतों ने कोरोना हॉस्पिटल न बनाने की अपील की है. इस पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संतों को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाले कोरोना संक्रमितों को एडमिट करने के लिए जिले में पर्याप्त व्यवस्था है. मौजूदा समय में यहां कोई भी कोविड-19 संक्रमित नहीं है.


रामनगरी स्थित श्रीराम राजकीय चिकित्सालय को जिला प्रशासन ने भविष्य में कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित करने के लिए चिन्हित किया है. इसको लेकर अयोध्या के संत चिंतित हैं. उनका कहना है कि यहां संक्रमण का कोई मामला नहीं है. अगर कोरोना हॉस्पिटल यहां बनाया जाता है तो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को लेने के लिए विशेष सतर्कता बरतनी पड़ेगी. ऐसे में भविष्य में समस्या हो सकती है. इस समस्या से संतों ने जिला प्रशासन को अवगत करा दिया था. वहीं अयोध्या में एकमात्र श्रीराम राजकीय चिकित्सालय सरकारी अस्पताल है, जिसमें अयोध्या के संत इलाज कराने जाते हैं.

अयोध्या में कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है. श्रीराम राजकीय चिकित्सालय कोरोना हॉस्पिटल के लिए केवल चिन्हित किया गया है. चयनित करने जैसी अभी कोई बात नहीं है. संतों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details