उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' को लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश, परमहंस दास ने कलाकारों का फूंका पुतला - अयोध्या खबर

तांडव वेब सीरीज को लेकर अयोध्या में संतों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान से आहत संत तांडव के कलाकारों पर शीघ्र व सख्त कार्रवाई होने की मांग पर डटे हैं. आक्रोशित परमहंस ने तांडव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक को अरेस्ट कर उन्हें फांसी देने की मांग की.

'तांडव' को लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश
'तांडव' को लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश

By

Published : Jan 21, 2021, 6:40 AM IST

अयोध्या: तांडव वेब सीरीज को लेकर अयोध्या में संतों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान से आहत संत अब फिर ऐसा न हो, इसके लिए तांडव के कलाकारों पर शीघ्र व सख्त कार्रवाई होने की मांग पर डटे हैं.

'तांडव' को लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश.

कलाकारों का फूंका पुतला
अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस ने दास ने पहले से ही तांडव को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. आक्रोशित परमहंस ने तलवार की नोक से तांडव वेब सीरीज के कलाकारों की तस्वीरों को क्षतिग्रस्त कर नाराजगी जताई और कलाकारों का पुतला भी फूंका.

कार्रवाई न होने पर करेंगे उग्र विरोध
उन्होंने तांडव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक को अरेस्ट कर उन्हें फांसी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मांग कोई धमकी नहीं है. कार्रवाई न होने पर उग्र विरोध करेंगे. उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर को फांसी देने की मांग की है.

पैसा कमाने के लिए एक मात्र यही साधन रह गया है क्या
परमहंस दास ने कहा कि मुस्लिम कलाकारों के लिए पैसा कमाने के लिए एक मात्र यही साधन रह गया है क्या. कि वह हिंदुओं की देवी- देवताओं का मजाक उड़ाए. हिंदू देवी देवताओं को गाली देकर फिल्म बनाए. परमहंस ने कहा कि शासन-प्रशासन इन सब सभी आरोपियों पर रासुका लगाए. उन्होंने कहा कि इन लोगों को गिरफ्तार करके फांसी के फंदे पर लटकाना चाहिए. परमहंस दास ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर अगर हमें न्याय नहीं मिला, तो साधु -संत शस्त्र उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details