उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए राम नगरी में अनुष्ठान शुरू - अयोध्या खबर

महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए राम नगरी में अनुष्ठान शुरू हो गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर अयोध्या के संतों ने आयुवर्धक मृत्यु संजीवनी महायज्ञ और महा मृत्युंजय यज्ञ शुरू किया है. मथुरा से महंत नृत्य गोपाल दास को इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया.

महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ पूजन शुरू.
महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ पूजन शुरू.

By

Published : Aug 13, 2020, 3:40 PM IST

अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल के स्वस्थ होने की कामना के साथ राम नगरी में अनुष्ठान शुरू हो गया है. सरयू नदी के तट पर रामादल ट्रस्ट की यज्ञशाला में महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए यज्ञाहुति दी जा रही है. अनुष्ठान कर रहे धर्माचार्य ने कहा है कि 3 दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान के बाद महंत नृत्य गोपाल दास स्वस्थ हो जाएंगे.

महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ पूजन शुरू.

महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना अयोध्या के संत महंत कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिरों में यज्ञ पूजन शुरू हो गया है. सरयू तट रामादल ट्रस्ट ने रोगनाशक आयुवर्धक मृत्यु संजीवनी महायज्ञ और महा मृत्युंजय यज्ञ शुरू किया है. तीन दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान में खस मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा. रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने कहा है कि इस अनुष्ठान के संपन्न होने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास स्वस्थ हो जाएंगे. वहीं महंत श्री स्थान श्री मणिराम दास छावनी में भी पूजा पाठ शुरू हो गया है.

राम नगरी की प्राचीन पीठ श्री रामदास स्वामी के महंत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा गए थे. सांस लेने में दिक्कत होने पर उनकी जांच कराई गई. जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई. इसकी जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मथुरा के डीएम को महंत नृत्य गोपाल दास की समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मथुरा से महंत नृत्य गोपाल दास को इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया. उन्हें हल्का बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details