उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः संत केआत्मदाह की वजह का हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित जानकी रमन कुंज में निवास करने वाले संत की आत्मदाह को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है. संत ने आत्मग्लानि के चलते यह कदम उठाया था. बताया जा रहा है कि इससे पहले वह जिस मंदिर में रहते थे वहां पर उन पर लांछन लगाया गया था.

etv bharat
अमर सिंह, क्षेत्राधिकारी

By

Published : Mar 10, 2020, 5:16 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में स्थित श्री जानकी रमन कुंज में निवास करने वाले संत बाबा हरिदास ने सोमवार देर शाम आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके चलते गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. कल से मामला साफ नहीं हो रहा था कि आखिर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया? अब पुलिस ने यह मामला साफ कर दिया है.

संत ने आत्मग्लानि के कारण किया था आत्महत्या का प्रयास.

मंदिर के अन्य संतों ने बचाई थी जान
सोमवार को जब संत ने आत्मदाह करने का प्रयास किया तभी जानकी रमन कुंज के अन्य संतों को पता चल गया. जिसके चलते समय रहते बाबा को झुलसने से बचा लिया गया था. बाबा हरिदास से पूछताछ में बताया है कि आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या का कदम उठाया था. इसके पहले वह राजस्थान में रहते थे.

यह भी पढ़ेंः-श्री रामलला के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास संग इकबाल अंसारी ने खेली फूलों की होली

बाबा हरिदास राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित सुघरपुरा गांव के राम जानकी मंदिर में रहते थे. पूछताछ के दौरान पता चला है कुछ युवक और युवतियां वहां आते थे. मंदिर में अश्लीलता के माहौल के चलते बाबा हरिदास मंदिर से निकलकर अयोध्या पहुंचे. वह जानकी रमन कुंज में निवास कर रहे थे. सोमवार देर शाम बाबा ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. फिलहाल उनकी हालत में अब सुधार है.
-अमर सिंह, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details