अयोध्या: योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के बीच आयुर्वेद और एलोपैथ को लेकर छिड़ी जुबानी जंग (Allopathy VS Ayurveda Controversy) को अयोध्या के साधु संतों ने बेहद गलत बताया है. इस विवाद में अयोध्या के साधु-संतों ने जहां बाबा रामदेव (baba ramdev) से अपना बयान वापस लेने की मांग की है. वहीं आईएमए (IMA) को भी संयम बरतने की नसीहत दी है. साधु-संतों ने कहा कि देश में जिस तरह से कोरोनावायरस ने तबाही मचा रखी है, उसे देखते हुए चिकित्सा की जितनी भी पद्धतियां हैं उससे जुड़े हुए लोगों को मानव कल्याण के लिए काम करना चाहिए न कि एक दूसरे को नीचा दिखाना चाहिए. साधु संतों ने कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय और स्वागत योग्य हैं. मानव जीवन की रक्षा के लिए चिकित्सा की सभी पद्धतियां बेहद आवश्यक हैं किसी को कम नहीं कहा जाना चाहिए.
' हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि जिस प्रकार से एलोपैथ और आयुर्वेद का झगड़ा (Allopathy VS Ayurveda Controversy) बहुत ही तेजी के साथ फैलता जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आयुर्वेद आज की नहीं अनादि काल की चिकित्सा पद्धति है. लाखों-करोड़ों वर्ष पुरानी परंपरा है और उसके अंतर्गत ही एलोपैथ की व्यवस्था रही है. आज के समय में एलोपैथ का किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं है. इस महामारी काल में जिस प्रकार से लोगों ने संघर्ष किया है, स्वागत योग्य है, लेकिन जिस प्रकार से योग और आयुर्वेद को नकारा जा रहा है ऐसी मानसिकता भी गलत है. इससे समाज का नुकसान होगा. स्वामी रामदेव ने जो बयान दिया वह गलत नहीं है, लेकिन वर्तमान परिवेश को देखते हुए इस समय ऐसी बयानबाजी उचित नहीं है. इस समय सिर्फ सभी को मानव कल्याण के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था पर काम करना चाहिए.
महंत राजू दास ने आरोप लगाया कि एक संत के प्रति जो एक संगठन जो विदेशी फंडिंग से चल रहा है, वह योग और हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति को अपमानित करने का काम कर रहा है यह नहीं होना चाहिए. एलोपैथ के जरिए भी लोगों की जीवन रक्षा हुई है यह सत्य है, लेकिन हमारी प्राचीन काल की चिकित्सा पद्धति भी कहीं से कमजोर नहीं है.