अयोध्या:सफाई नायकविनय वाघमारे सफाई कर्मचारी यूनियन का नेता भी है. अभी सप्ताह भर पहले कुछ सफाई कर्मियों के निलंबन को लेकर, उन्होंने नगर निगम में महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई व्यवस्था ठप करा दी थी. हालांकि बाद में सफाई कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए नगर निगम और कर्मचारियों के बीच समझौता हो गया और विवाद खत्म हो गया था.
अब सफाई नायक विनय वाघमारे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक सफाई कर्मी से 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने ये घूस सफाई कर्मी राकेश वाल्मीकि से ली थी, जिसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया. यह रिश्वत उन्होंने अपने दफ्तर में बैठकर ड्यूटी के दौरान ली थी.
बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी राकेश वाल्मीकि ने यह वीडियो बनाया था. इस वीडियो में सफाई नायक विनय वाघमारे रिश्वत लेते हुए कैद हो गए. सफाई कर्मी राकेश बाल्मीकि का आरोप है कि वह एक महीने बीमार था. इस दौरान हाजिरी लगाने के लिए 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विनय वाघमारे ने मांगे थी. बाद में 300 रुपये में बात तय हो गई. सफाई कर्मी का आरोप है कि अभी तक हाजिरी भरने के नाम पर वह 7000 रुपये विनय वाघमारे को दे चुका है और उससे और रुपयों की मांग विनय वाघमारे की ओर से की जा रही है.